गत सितंबर मास की १६ तारीख़ को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण, भारत सरकार) पुणे में हिंदी पखवाड़े का मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री शरदेन्दु शुक्ल 'शरद' जी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ।इसमें पहली बार ओजोन के ऊपर हिंदी में भाषण दिया गया । वक्ता थे मौसम विज्ञान संस्थान पुणे के डॉक्टर कौसर अली (वरिष्ठ वैज्ञानिक) जिन्होंने ओजोन और पृथ्वी के महत्वपूर्ण बिंदुओं को रखा ।विभाग के प्रमुख डॉक्टर प्रशांत जी ने हिंदी में कार्य के लिए प्रेरित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य कवि श्री शरदेन्दु शुक्ल 'शरद' ने हिंदी को अब तक पूर्ण दर्जा ना दिए जाने पर राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी को बताते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है हिंदी के उद्धार का ...!उन्होंने हास्य व्यंग कविताओं से हंसाते हुए कई संदेश भी दिए ।श्रीमती डॉ रश्मि दुबे ( वरिष्ठ वैज्ञानिक ) ने सूत्रसंचालन एवं आभार व्यक्त किया ।(उपरोक्त सचित्र-रपट 'प्रेस विज्ञप्ति' से साभार उदधृत है - शरदेंदु शुक्ल 'शरद')
Read more…
E-mail me when people leave their comments –

You need to be a member of Yoga Vidya International - Yoga, Meditation and Spirituality to add comments!

Join Yoga Vidya International - Yoga, Meditation and Spirituality