आईबीएनखबर.कॉम अपनी इस पेशकश में उन 10 योगगुरुओं के बारे में बता रहा है, जिन्होंने योग की परिभाषा को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया। इनमें कुछ पुराने योगगुरु हैं, तो कुछ अपनी ही स्टाइल के लिए मशहूर हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए 10 ऐसे ही योगगुरुओं के बारे में[/caption][caption id="attachment_382432" align="alignnone" width="750"] बीकेएस आयंगर: बीकेएस आयंगर को दुनिया गुरुजी के नाम से जानती है। बीकेएस आयंगर ने ही सबसे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग सूत्रों के बारे में बताया। बीकेएस आयंगर के योग का स्टाइल बेहद अलग है, जिसे आयंगर योगा कहते हैं। बीकेएस आयंगर ने योग पर तमाम कितानें भी लिखी हैं, जिसमें ‘लाइट ऑफ योग’, ‘लाइट ऑफ प्राणायम’ प्रमुख हैं। बीकेएस आयंगर को विश्व की प्रतिष्ठित मैगजीन टाइम्स ने साल 2004 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावी व्यक्तियों में शामिल किया।[/caption]आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस है। क्या आप जानते हैं कि भारत के 10 जाने माने योगगुरु कौन से हैं? आईबीएनखबर.कॉम अपनी इस पेशकश में उन 10 योगगुरुओं के बारे में बता रहा है, जिन्होंने योग की परिभाषा को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया। इनमें कुछ पुराने योगगुरु हैं, तो कुछ अपनी ही स्टाइल के लिए मशहूर हैं। आगे की स्लाइड्स में जानिए 10 ऐसे ही योगगुरुओं के बारे मेंकमेंट्स (0)#Indian Yoga Gurus#International Yoga Day#Spiritual Leaders#Yoga day[caption id="attachment_382438" align="alignnone" width="750"] श्री के. पट्टाभि जोएस: श्री कृष्ण पट्टाभि जोएस का जन्म 26 जुलाई 1915 में हुआ था। श्री के. पट्टाभि जोएस ने योग की तमाम बातें दुनिया में बताई। उन्होंने अष्टांग योग को पूरी दुनिया में फैलाया। श्री के. पट्टाभि जोएस ने मैसूर में अष्टांग योग रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना की।[/caption][caption id="attachment_382442" align="alignnone" width="750"] स्वामी कुवालयानंद: स्वामी कुवालयानंद जी को दुनिया में महान योगगुरु के रूप में जाना जाता है। स्वामी कुवालयानंद अपने जीवन में श्री अरविंदो से काफी प्रभावित रहे। स्वामी कुवालयानंद ने योग और स्वास्थ्य को लेकर काफी रिसर्च की। स्वामी कुवालयानंद ने पुणे में योग के लिए कैवल्यधाम इंस्टीट्यूट ऑफ योग इंस्टीट्यूट की स्थापना की।[/caption][caption id="attachment_382441" align="alignnone" width="750"] स्वामी चिदानंद सरस्वती: स्वामी चिदानंद सरस्वती का स्थान योगगुरुओं में काफी महत्वपूर्ण है। स्वामी चिदानंद सरस्वती का जन्म 1916 में तमिलनाडु में हुआ था। स्वामी चिदानंद सरस्वती डिवाइन लाइफ सोसाइटी, ऋषिकेश के अध्यक्ष रहे। उन्होंने योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने का महत्वपूर्ण काम किया।[/caption][caption id="attachment_382437" align="alignnone" width="750"] महार्षि महेश योगी: महार्षि महेश योगी का जन्म 12 जनवरी 1918 को हुआ था। महार्षि महेश योगी को दुनिया के प्रभावी योगगुरुओं में गिना जाता है। महार्षि महेश योगी ने अनुभवातीत योग तकनीक की खोज की और दुनिया के 50 लाख लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया।[/caption][caption id="attachment_382439" align="alignnone" width="750"] श्री श्री रवि शंकर: श्री श्री रवि शंकर का योग में महत्वपूर्ण स्थान है। श्री श्री रवि शंकर ने ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की स्थापना की। श्री श्री रवि शंकर का संस्थान ऑर्ट ऑफ लिविंग तनाव रहित जीवन और सामाजिक जीवन जीने को प्राथमिकता देता है। श्री श्री रवि शंकर ने योग पर अमेरिका, यूरोप समेत समूची दुनिया में शिक्षाएं दी है। श्री श्री रवि शंकर का जन्म 13 मई 1956 को तमिलनाडु में हुआ था।[/caption][caption id="attachment_382433" align="alignnone" width="750"] बाबा रामदेव: बाबा रामदेव ने योग को घर घर तक पहुंचा दिया। बाबा रामदेव के योग की स्टाइल पेट से होकर गुजरती है। बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ पूरी दुनिया में अहम स्थान रखता है। बाबा रामदेव का दावा है कि योग से लगभग सभी बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। बाबा रामदेव आयुर्वेद को भी बढ़ावा देने वाले माने जाते हैं।[/caption][caption id="attachment_382435" align="alignnone" width="750"] बिक्रम चौधरी: बिक्रम चौधरी का नाम आधुनिक योगगुरुओं में गिना जाता है। बिक्रम चौधरी विवादित भी रहे हैं. पर उनके बिक्रम योगा की दीवानी पूरी दुनिया है, खासकर पश्चिमीं देशों के लोगय़ बिक्रम चौधरी का जन्म 1946 में कोलकाता में हुआ था। बिक्रम चौधरी के योग से जुड़ने और योगगुरु बनने के बारे में एक बात अजीब है कि उन्हें घुटने चोट से उबरने में मुश्किल हो रही थी। दुनिया भर के डॉक्टरों ने उन्हें चलने फिरने से मना कर दिया। उसके बाद वो योग की शरण में आए और सबकुछ ठीक हो गया। आज बिक्रम चौधरी
Read more…

You need to be a member of Yoga Vidya International - Yoga, Meditation and Spirituality to add comments!

Join Yoga Vidya International - Yoga, Meditation and Spirituality